EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

क्रैश कोर्स की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 17-Jun-2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से तैयार एक क्रैश कोर्स की शुरुआत करेंगे। पीएमओ की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक क्रैश कोर्स के शुरू होने के साथ ही 26 राज्यों में 111 प्रशिक्षण केंद्रों में इस कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हो जाएगी। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में एक लाख से अधिक कोरोना योद्धाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना है। इन लोगों को होम केयर सपोर्ट, बेसिक केयर सपोर्ट, एडवांस्ड केयर सपोर्ट, इमरजेंसी केयर सपोर्ट, सैंपल कलेक्शन सपोर्ट और मेडिकल इक्विपमेंट सपोर्ट जैसे छह कार्यों से जुड़ी भूमिकाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।