मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन जिलों का दौरा पर कोरोना संक्रमण से उपजे हालात और उनसे निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने दावा किया कि कोरोना की दूसरी लहर से उपजे हालात काबू में कर लिये गये हैं। सरकार ने तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां भी कर ली हैं। प्रदेश सरकार आक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर होने जा रही है। अकेले मेरठ मंडल में 35 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं। इनमें से 10 अकेले मेरठ जिले में हैं।
मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए आक्सीजन सुविधायुक्त 30 बेड वाले अस्पताल और इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया।