EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

कोरोना की जांच में कमी न आने दें राज्य: मोदी

  • 27-Jun-2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जांच को एक बड़ा हथियार बताते हुए शनिवार को कहा कि राज्यों को किसी भी हालत में कोरोना की जांच दर में कमी नहीं आने देनी चाहिए। मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देश में टीकाकरण और कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करें और यह सुनिश्चित करें कि कोरोना की जांच दर में कमी न आने पाये। उन्होंने कहा कि जांच ही कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है और इसकी मदद से संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाई जा सकती है। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के समक्ष देश में टीकाकरण की स्थिति का खाका पेश किया। इसमें उम्र के हिसाब से टीकाकरण का ब्यौरा दिया गया था। राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आम लोगों के टीकाकरण के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री को बताया गया कि पिछले छह दिनों में तीन करोड़ 77 लाख टीके लगाए गए जो मलेशिया, सऊदी अरब और कनाडा की आबादी से अधिक है। यह भी बताया गया कि देश के 128 जिलों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया गया है जबकि 16 जिलों में इस उम्र के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीका दिया गया है। मोदी ने इस सप्ताह देश में टीकाकरण की दर में बढ़ोतरी पर संतोष व्यक्त किया और जोर देकर कहा कि इस गति को बनाए रखना जरूरी है।