EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

विद्या से जुड़कर दें करियर को नया आयाम: डाॅ.रीमा वाष्र्णेय

  • 15-Jun-2021

मेरठ। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के 11वीं, 12वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के करियर को लेकर मार्गदर्शन करते हुए डाॅ.रीमा वाष्र्णेय ने मौजूदा समय की चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान से अधिक महत्वपूर्ण स्वयं विद्यार्थी होता है। उसकी सोच और मेहनत पर ही उसका भविष्य टिका है। उन्होंने विभिन्न कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्या नाॅलेज पार्क में सभी कोर्स उपलब्ध हैं और विद्यार्थियों को एक बार विद्या नाॅलेज पार्क परिसर का भ्रमण अवश्य करना चाहिये। कैरियर काॅउसलिंग के अंत में विद्यार्थियों ने कैरियर को लेकर कई सवाल पूछे जिसका उत्तर डा.रीमा वाष्र्णेय ने दिया। कार्यक्रम के अंत में एमसीपीएस की शिक्षिका पारूल पाठक ने सभी का आभार जताया।