परीक्षितगढ़, ग्रीन इंडिया।
रालोद व जिला एथलेटिक्स संघ मेरठ के तत्वावधान में मेरठ में आठ मार्च को आयोजित की जा रही पांच किमी दौड़ के लिए परीक्षितगढ़ में रजिस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन रालोद के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र खजूरी ने किया तथा क्षेत्र के धावकों से प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया गया। रालोद नेता नरेंद्र खजूरी ने बताया कि एसिड पीड़िताओं के सम्मान में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुरूष व महिला वर्ग की पांच किमी दौड़ होगी दौड़ कैलाश प्रकाश स्टेडियम से प्रांरभ होकर स्टेडियम में ही समाप्त होगी। ब्लाक क्षेत्र का रजिस्ट्रेशन कार्यालय लाल पैथोलोजी लैब किला परीक्षितगढ़ को बनाया गया है। अगवानपुर प्रधान संजय कुमार, धर्मपाल सिंह, अक्षय मलिक, मौ. शादाब, मदनपाल, रफल सिंह, ओसामा, विवेक, आदि मौजूद थे।