मेरठ।
आकर्षक व्यक्तित्व व अभिनव सोच रोजगार प्राप्त करने के लिए बहुत ही आवश्यक है। छात्रों को यदि जीवन में आगे बढना है तो कठोर परिश्रम करें, ज्ञान अर्जित करें व अपने अंदर कौशल विकसित करें। प्रभावशाली दृश्य श्रव्य प्रस्तुति के माध्यम से वीआर, एआर, और जीआईएस तकनीक के अनुप्रयोगों की जानकारी दी।
यह बात संस्थान के पूर्व छात्र ई. हर्ष दत्ता (संस्थापक एवं सीईओ गोल्डन ग्लोब टैक्नोलाॅजी) से एल्मा कनेक्ट लाइव वेबिनार के दौरान कही।
संस्थान के ही पूर्व छात्र ई. अर्पित रस्तौगी ने माॅडरेटर के रोल में वक्ता के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रति कुलपति व कार्यवाहक कुलपति प्रो. वाई विमला ने कहा कि जीवन में सफलता का केवल एक ही रास्ता है वह है कठोर परिश्रम। कठोर परिश्रम के साथ कौशल विकास व ज्ञानार्जन भी बहुत आवश्यक है।
एसीआरआईईटी के निदेशक प्रो0 जयमाला ने स्वागत उदबोधन व श्रंखला की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सविता मिततल ने किया।
इस दौरार्न इं. सौरभ गौड, ई. निधि भाटिया, ई. अर्पित छाबड़ा, ई. शिवम गोयल, डाॅ. मानव बंसल, संदीप अग्रवाल, ई. पंकज कुमार, ई. विवेक मिश्रा, प्लेसमेंट अधिकारी अनुज कुमार, मनु शर्मा, छात्रा निकिता शर्मा, शुभांगी शुक्ला, पीयूष बत्रा आदि मौजूद रहे।