EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

इथेनॉल क्षेत्र का विकास प्राथमिकता

  • 06-Jun-2021

नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इथेनॉल क्षेत्र का विकास 21वीं सदी में देश की प्राथमिकता बन गया है और इसका पर्यावरण तथा किसानों दोनों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को आयोजित समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने यह बात कही। समारोह का आयोजन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान पुणे के एक किसान के साथ बातचीत भी की जिन्होंने जैविक खेती और कृषि में जैव-ईंधन के उपयोग के बारे में अपने अनुभव को साझा किया। प्रधानमंत्री ने "रिपोर्ट ऑफ द एक्सपर्ट कमेटी ऑन रोडमैप फॉर इथेनॉल ब्लेंडिंग इन इंडिया 2020-2025" जारी की। उन्होंने पुणे में इथेनॉल के उत्पादन और पूरे देश में वितरण के लिए महत्वाकांक्षी ई-100 पायलट परियोजनाका शुभारंभ किया। इस वर्ष के समारोह का विषय ‘बेहतर पर्यावरण के लिए जैव-ईंधन को प्रोत्साहन’ था। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रकाश जावडेकर, पीयूष गोयल तथा धर्मेन्द्र प्रधान उपस्थित थे।