मेरठ, ग्रीन इंडिया
बाल पुरस्कार योजना के तहत मेरठ की एक और बेटी आरुषि शर्मा पुरस्कार के लिए चयनित हुई हैं। दीवान पब्लिक स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा आरुषि बधिर श्रेणी में दिव्यांग हैं। वह बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। खेल की उपलब्धियों में आरुषि को 22 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इस पुरस्कार के साथ ही आरुषि को एक लाख रुपये नकद,एक टैबलेट, पदक, सर्टिफिकेट व प्रशस्ति पत्र मिलेगा। इस सम्मान समारोह में आरुषि के साथ उनकी माता ममता शर्मा और पिता बाल कृष्ण शर्मा भी शामिल होंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित इस समारोह में उपस्थित होने के लिए आरुषि को पत्र भी भेजा गया है। इसमें आरुषि व उनके परिजनों को 21 जनवरी को दिल्ली पहुंचना है। सम्मान समारोह के साथ ही आरुषि को दिल्ली के राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड को भी देखने का अवसर मिलेगा। इसमें 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी की परेड शामिल है। आरुषि को इस सम्मान के लिए चयनित किए जाने पर परिजनों व रिश्तेदारों को खूब बधाइयां मिल रही हैं। स्कूल के निदेशक एचएम राउत व प्रिंसिपल एके दूबे ने आरुषि व उनके परिजनों को बधाई दी।