EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मेरठ में खाते से रकम उड़ाने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

  • 07-Aug-2021

मेरठ। मेरठ में एडीजी आफिस में तैनात एक हेडकांस्टेबल को लाखों का इनाम निकालने का साझा देकर खाते से 19 हजार की रकम साफ कर दी गई। समय रहते सूचना के बाद साइबर सेल और टीपीनगर पुलिस ने शु्क्रवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि घर बैठे फोन कर लोगों को इनाम निकलने का सांझा देकर उनके ओटीपी पूछ लेते है। पकड़े गए आरोपितों ने कबूल किया कि शहर में एडीएम से हुई छेड़छाड़ की घटनाएं भी कर चुके है। अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल के आफिस में तैनात हेड कांस्टेबल गजराज के खाते से 19 हजार की रकम साफ कर दी गई। गजराज के मोबाइल पर आई काल में बताया गया कि उसका लाखों का इनाम निकला है। इनाम लेने के लिए उसे दिल्ली आना होगा। उसके मोबाइल पर एक ओटीपी भी आया है। गजराज ने मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी साइबर अपराधियों को दी। उसके बाद गजरात के खाते से 19 हजार की रकम साफ कर दी गई। एडीजी ने साइबर सेल को मामले की जांच में लगाया। उसके बाद पता चला कि खाते से रकम उड़ाने वाले आरोपित रजत और कुलदीप हैं, जो टीपीनगर के रहने वाले है। तभी टीपीनगर पुलिस को लगाकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में कई अन्य वारदात भी कबूल की है। उनके खाते से 19 हजार की रकम रिकवरी के प्रयास पुलिस कर रही है। इंस्पेक्टर रघुराज ने बताया कि आरोपित से अभी पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। साथ ही ठगी गई रकम की रिकवरी करने के लिए दोनों से पुलिस और साइबर की टीम संयुक्त रुप से पूछताछ कर रही है।