EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

अंतरराष्ट्रीय कंपनी में MIET के 15 छात्रों का चयन

  • 30-Jul-2021

मेरठ। एक बार फिर उत्तर प्रदेश की क्रांति धरा मेरठ का नाम रोशन हुआ है। फिर मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) के छात्रों ने नई बुलंदियों को छुआ है। एमआईईटी के 15 छात्र-छात्राओं को लंदन की अंतरराष्ट्रीय कंपनी ड्योलाइट में 8 लाख रुपये सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। छात्रों को इंजीनियर के पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। नौकरी मिलने से छात्रों के परिजनों में भी खुशी का माहौल है। एमआईईटी में नौकरी पाने वाले 15 छात्र बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र हैं। वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा की एमआईईटी शिक्षा की गुणवत्ता और दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रयोगशालाएं युवाओं के लिए कामयाबी की राहें खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अब 15 छात्रों ने बीटेक की डिग्री पाने से पहले ही बेहतरीन पैकेज मिला है। इससे पहले इसी सत्र में बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र उत्कर्ष गुप्ता का यूएसए की कंपनी कम्वॉल्ट में 24 लाख वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ था। इस दौरान एडोबी, अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, जैस्केलर कॉग्निजेंट, इंफोसिस, एमएक्यू, ड्योलाइट, टीसीएस, हिटैची समेत देश और दुनिया की तमाम कंपनियों में मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के 1450 से अधिक छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट हो चुके हैं।