मेरठ, ग्रीन इंडिया
प्र.जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मेरठ ने बताया कि 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर मनसबिया अरेबिक काॅलेज, रेलवे रोड मेरठ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मौ.तारिक, उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, मेरठ मण्डल ने की। उन्होंने केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणाार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उनकी प्रगति के बारे में अवगत कराया साथ ही योजनाओ के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निजी भागीदारी में विभिन्न स्थानो पर योजनाओं के होर्डिंग्स आदि लगवाने का भी आश्वासन दिया।
प्र.जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एक वृहद कैम्प का भी षीघ्र आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरूस्कार से अलंकृत सरदार सरबजीत सिंह कपूर द्वारा सिक्ख धर्म के बच्चो की शादी के पंजीकरण हेतु आनन्द मैरिज एक्ट के लागू करने की मांगी की उनके द्वारा सिक्ख बोर्ड के गठन की तथा उ0प्र0 में पंजाबी विवि खोलने की भी मांग की गयी।
देवेन्द्र जैन ने जैन समुदाय के विद्यालयों एवं संस्थाओं को स्थापित करने हेतु सरकार द्वारा अनुदान की मांग की गयी। फादर डैनियल मसीह द्वारा समस्त अल्पसंख्यक एवं बहुसंख्यक समुदायों के बीच में जो एक दूसरे को लेकर भ्रांतिया है उनको दूर करने की कोशिश की जाये तथा देश में सदभाव एवं भाईचारे का माहौल बनाने पर बल दिया गया। बाकर जैदी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा के अभाव को रेखांकित किया गया तथा सभी वर्गों से अपील की गयी कि अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा दिलायी जाये जिससे वो देश के जिम्मेदार नागरिक बने तथा देश की खुशहाली एवं विकास में काम आ सके।
संचालन मौलाना अतहर काज़मी द्वारा किया गया। सुल्तान अब्बास, मौ.शुऐब, रोहित सिंह कंडारी, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, आषीश, इस्लामुद्दीन उपस्थित रहे।