मेरठ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए रोहटा रोड स्थित गोलाबढ में खाद्य राशन देने के लिए बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला पहुंचे, जहां उन्होंने खाद्य राशन वितरण किया।
राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वो किया और इस योजना के चलते सभी गरीबों को निःशुल्क अन्न देने की योजना को प्रारंभ किया है। कोई भी व्यक्ति भारत वर्ष में बिना खाना खाएं नहीं सोए इसकी चिंता भारत के प्रधानमंत्री कर रहे हैं। श्री मोदी ने जनधन खाते खोले जिससे आज गरीब परिवार व जरूरत वाले परिवारों को लाभ मिल रहा है। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के निमित्त 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है वहीं श्रमिकों को भरण पोषण 1000 रुपये प्रति श्रमिक को जिसमें 230 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है।