EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में मारी बाजी

  • 06-Aug-2021

मेरठ, वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। दसवीं की परीक्षा में कुल 82 विद्यार्थी पंजीकृत हुए जिनमें और सभी उत्तीर्ण हुए। विदुषी सिंह 96.20% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रही जबकि अनुष्का शर्मा 95.80% अंकों के साथ द्वितीय व अकांशी शर्मा 95% के साथ तृतीय स्थान पर रही। नोबल पब्लिक स्कूल हाई स्कूल 2021 का परिणाम शत- प्रतिशत रहा। तनिशा पाल 90.5% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। रिमझिम सिंह 89.5 % अंकों के साथ द्वितीय व स्कूल टॉपर रही। पर्व काजला 86.5% के साथ तृतीय व स्कूल टॉपर रहे। ऋषभ एकेडमी में हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक संस्कृति मोहित गर्ग ने प्राप्त किए। संस्कृति मोहित गर्ग ने 97 % अंक प्राप्त कर प्रथम प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। जबकि देवांश शुक्ला 95.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय रहें और कृष्णा अग्रवाल ने 95.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वंशिका सिंह 94.8% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर रही। शौर्य रस्तोगी रस्तोगी 93.6% अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया। शार्पेन पब्लिक स्कूल 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। दसवीं में याशिका चौहान ने 98% अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया जबकि टीना शर्मा 96% अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे। सिमरा मलिक ने 94.6% इकरा ने 94.6% यश शर्मा ने 92.2 % उत्कर्ष ने 90% निशिता ने 90% अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग के 12 वी के रिज़ल्ट मे प्राची ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि नभरा 94.67% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही और कीर्ति ने 95 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। ईशा शर्मा 94.6% अंक प्राप्त किए, अरीब ने भी 94.6%अंक प्राप्त किए। आदित्य 94.6%, उमरा 94%, नीशू 91.8%, व विजय लक्ष्मी 90.8% पर रही। वाणिज्य वर्ग में अजरा ने 95.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, खुशी ने 95 %अंक प्राप्त कर द्वितीय और मुस्कान ने 94.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी को शुभकामनाएं दी वह आने वाले उज्वल भविष्य की कामना की।