EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

अनंतनाग में विस्फोटक बनाते चार ‘आतंकवादी’ गिरफ्तार

  • 03-Aug-2021

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये आतंकवादी स्थानीय युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए उकसा रहे थे और दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बल प्रतिष्ठानों पर विस्फोट और अन्य हमलों को अंजाम देने के लिए लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन की मदद भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे युवाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें लश्कर और हिजबुल में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे थे। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बारामूला निवासी आमिर रियाज लोन को गिरफ्तार किया है। बाद में उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और उसके पास से बरामद अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों का विश्लेषण करने पर पता चला कि वह बारामूला के हिलाल शेख नामक सक्रिय आतंकवादी के संपर्क में था, जिसके तार लश्कर से जुड़े थे। उन्होंने बताया कि लोन के खुलासे पर उसके एक सहयोगी सीर हमदान निवासी ओवैस अहमद शकसाज को भी अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया था।