ग्रीन इंडिया
मेरठ। मंगलवार को मेरठ पब्लिक स्कूल वेदव्यासपुरी का पांचवा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक ताराचन्द शास्त्री एवं प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं दीप-प्रज्ज्वलन के बाद श्लोकोच्चारण, पूजा-वन्दना और हवन के साथ किया गया। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए क्रियात्मकता आधारित कौशल की गहरी नींव बनाने के लिए प्रयासरत संस्थापक ताराचन्द शास्त्री एवं प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने प्रतीकात्मक फीता काटकर विद्यालय की नई प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समूह सलाहकार ऋचा शर्मा भी उपस्थित रहीं। सभी को इस पावन दिवस की शुभकानाएं दीं गईं। प्रधानाचार्या श्रीमती बेला चड्डा ने विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।