EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

कोरोना के बाद तेजी से हो रही रिकवरी: मोदी

  • 12-Sep-2021

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर आंच लाने वाली कोरोना की महामारी से भारत पर भी काफ़ी असर पड़ा लेकिन देश की अर्थव्यवस्था इससे जितनी ठहरी थी उससे कहीं अधिक तेज़ी से अब यह पटरी पर लौट रही है। उन्होंने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए भयावह आतंकी हमले की बरसी पर आज यह भी कहा कि हमें ऐसी आतंकी घटनाओं के सबक़ याद रखने होंगे और साथ ही इनका समाधान देने में सक्षम मानवीय मूल्यों को मज़बूती देने के लिए पूरी आस्था से प्रयास भी करते रहना होगा। अपने गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद में वैष्णो देवी सर्कल के निकट विश्व पाटीदार समाज की ओर सभी समुदाय के ग़रीब छात्रों और अन्य लोगों की मदद के लिए 400 करोड़ रुपए की लागत से सात लाख वर्ग फ़ीट से भी अधिक क्षेत्र में स्थापित किये जा रहे सरदारधाम भवन के पहले चरण के ई लोकार्पण तथा दूसरे चरण के ई- भूमि पूजन के मौक़े पर श्री मोदी ने नयी दिल्ली से विडीओ कानफ़्रेंसिंग के ज़रिए अपने सम्बोधन में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा, जब कोरोना आयी तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर आंच आयी। भारत पर भी इसका असर हुआ पर हमारी अर्थव्यवस्था महामारी से जितना ठहरी उससे ज़्यादा गति से रिकवरी कर रही है। जब दुनिया की अर्थव्यवस्थायें रक्षात्मक मुद्रा में थीं तब हम सुधार के कार्यक्रम लागू कर रहे थे।