EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

आतंकी के बच्चों को नौकरी से हटाने पर बिफरीं महबूबा

  • 13-Jul-2021

श्रीनगर। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के 2 बेटों समेत 11 लोगों को आतंकी कनेक्शन के चलते सरकारी से हटाए जाने का जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने विरोध किया है। महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा मैं किसी का समर्थन नहीं करती हूं। लेकिन आप पिता के कामों के लिए उसके बच्चों को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, जब तक कि आपके पास कोई प्रूफ न हो। सरकार ने सिर्फ इन 11 लोगों को ही नहीं हटाया है बल्कि इस साल 20 से 25 लोगों को नौकरी से बाहर किया है। दरअसल रविवार को महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट किया था, जिसे लेकर विवाद छिड़ गया था। उसे पर सफाई देते हुए ही उन्होंने यह बात कही। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया था, 'सरकार छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर लगातार जम्मू-कश्मीर के लोगों को कमजोर कर रही है। संविधान को ताक पर रखकर ऐसा किया जा रहा है। बिना किसी आधार को 11 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से हटाना अपराध है।