EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मोदी के संबोधन पर राहुल का तंज

  • 30-Jun-2020

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर तीखा तंज कसते हुए कहा है कि श्री मोदी ने बातें तो बहुत की है लेकिन देश के समक्ष मौजूद ज्वलन्त सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है। श्री गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर श्री मोदी से पूछा , “ इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा, मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है।” इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा की श्री मोदी का सम्बोधन खोदा पहाड़ निकल चुहिया साबित हुआ है। उनका कहना था कि उम्मीद की जा रही थी कि श्री मोदी चीन को करारा जवाब देंगे और किसान तथा गरीबों के खाते में नकदी डालने की घोषणा करेंगे लेकिन उन्होंने गरीबों को कोई राहत नहीं दी। उन्होंने कहा कि चीन के एप पर प्रतिबंध लगाने से कुछ नही होगा बल्कि चीन को करारा जवाब देना पड़ेगा।