लखनऊ। अयोध्या में रामजन्मभूमि मार्ग के अलावा पांच अन्य जिलों में सड़कें एवं अलीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सुपर स्पेशिलिटी कैंसर अस्पताल और बुलंदशहर में राजकीय मेडिकल कालेज का नामकरण दिवंगत नेता के नाम करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युजंय कुमार ने गुरूवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होने लिखा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जनसेवा को श्रद्धाजंलि, यूपी के सीएम योगी ने बुलंदशहर राजकीय मेडिकल कालेज और लखनऊ के चक गंजरिया में सुपर स्पेशिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर करने का निर्णय किया है। इससे पहले योगी ने अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर करने की घोषणा की थी।