ग्रीन इंडिया
मेरठ। सरधना क्षेत्र के गाँव जलालपुर अक्खेपुर में नाथ सम्प्रदाय के परिवारों पर हुए जानलेवा हमले पर समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विकलांग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और पांच लाख़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है।
आक्खेपुर में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुँचे समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने 28 जनवरी को हुए जानलेवा हमले पर प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार को न्याय के साथ सुरक्षा और विकलांग हो चुके ताराचन्द के परिवार को पांच लाख़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है। समाजसेवी ने शेष अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, हमले के शिकार सभी चोटिल व्यक्तियों का पुनः मेडिकल एवं सरकारी खर्च पर इलाज कराने, उक्त प्रकरण की जाँच किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। विदित हो, 28 जनवरी को अक्खेपुर में कुछ दबंगों ने नाथ सम्प्रदाय के लोगों को गाँव छोड़ने की धमकी देने के साथ ताराचंद उपाध्याय एवं सोमपाल उपाध्याय के परिवार पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था। जिसमें परिवार के कई सदस्य गम्भीर रूप घायल हुए।