मेरठ।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज आईटीआई साकेत में आक्सीजन कंसन्टेªटर बनाने के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इस महत्वपूर्ण व जनहित के कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर कराया जायेगा। उन्होने कंसन्टेªटर बनाने के कार्यो पर लगे आईटीआई साकेत के अधिकारियों से कहा कि अगर उन्हें किसी भी चीज की आवश्यकता है तो वह बताये ताकि उसको प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जा सके।
उल्लेखनीय है कि आईटीआई साकेत में आक्सीजन कंसन्टेªटर स्पैक कंपनी व आईटीआई साकेत के सहयोग से बनाने पर कार्य चल रहा है। इसके लिए आईएमसी के चेयरमैन विवेक कोहली का सहयोग रहा। वहीं आक्सी किट बनाने वाले महर दाउदी भी लगातार आईटीआई के छात्रो के साथ 20 एलपीएम व 95 प्रतिषत शुद्धता वाले आक्सीजन कंसन्ट्रेटर बनाने पर कार्य कर रहे है।
जिलाधिकरी ने आईटीआई साकेत में आक्सीजन कंसन्टेªटर के दस एलपीएम व 95 प्रतिशत शुद्धता वाले माडल को देखा। जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि आक्सीजन कंसन्टेªटर के कार्र्याें में तकनीकी रूप से जो भी बाधाएं है उनको दूर कराया जा रहा है तथा जल्द ही इसके उत्पादन पर कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन मदन सिंह गब्र्याल, प्रधानाचार्य आईटीआई पीपी अत्री, डा देवाषीष, कुलदीप सिंह, गौरव व बीएस चौहान आदि उपस्थित रहे।