EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

कारोबारी के घर से लाखों का माल किया साफ

  • 20-Feb-2021

मेरठ। एक सप्ताह के लिए शादी समारोह में गए कारोबारी के घर के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों का माल साफ कर दिया। एक सप्ताह बाद जब वे लौटे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची व जांच पड़ताल की। रेलवे रोड थाना क्षेत्र के जैन नगर में प्रमोद जैन स्वजन संग रहते हैं। उनका पब्लिकेशन का काम है। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को वे स्वजन के साथ दिल्ली में शादी समारोह में गए थे। घर पर ताला लगा था। शुक्रवार को वे लौटे तो ताले टूटे हुए थे। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। लाखों की नकदी के साथ ही सोने-चांदी के जेवर और कीमती सामान चोरी हो गया था। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की। फारेंसिक की टीम भी पहुंच गई। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली गई। थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज हो रही है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।