EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मेरठ में चलेंगी इलेक्टि्रक AC बसें

  • 17-Jul-2021

मेरठ। मेरठ, गाजियाबाद समेत पांच जनपदों की सड़कों पर आगामी तीन महीने में 175 इलेक्टि्रक एसी बसें चलेंगी। इनके आपरेटर, कंडक्टर और ई टिकटिंग मशीनों के लिए टेंडर पर गुरुवार शाम को कमिश्नर की अध्यक्षता में मंथन किया गया। शहर में इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्वीकृति मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी करके एक महीने के भीतर इसका काम शुरू कर देने का दावा बैठक में किया गया। स्मार्ट सिटी के तहत ही टाउन हाल परिसर में मल्टीलेवल पार्किग बनाने की तैयारी है। इसके प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन भी नगर निगम और एमडीए द्वारा किया गया। गुरुवार शाम कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अफसरों की बैठक हुई। कमिश्नर ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत मेरठ और गाजियाबाद में 50-50 तथा बरेली, मुरादाबाद और शाहजहांपुर में 25-25 इलेक्टिक एसी बसें आवंटित हुई हैं। पांच जनपदों की जिम्मेदारी मेरठ कमिश्नर को मिली है। राज्य स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त मनीष बंसल ने बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत शासन ने मेरठ शहर की इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम योजना को मंजूरी दे दी है। फिलहाल इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। इसे 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।