EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर किसान की बेटी बनी डिप्टी जेलर

  • 20-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। यूपी पीसीएस की परीक्षा में होनहारों ने कमाल कर दिखाया है। मेरठ के तीन युवाओं ने परीक्षा उत्‍तीर्ण की है। बागपत में किसान की बेटी ने न सिर्फ परीक्षा पास की है बल्कि डिप्‍टी जेलर के पद पर इनका चयन भी हुआ है। इसके अलावा बागपत के अन्‍य होनहारों ने भी परीक्षा पास की है। यूपी पीसीएस में बिजनौर के धामपुर क्षेत्र निवासी शिवम सिसौदिया और रुचि सिंह डिप्टी जेलर और स्योहारा निवासी ज्योति त्यागी असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर चयनित हुए हैं। बधाई देने के लिए इन सभी के शिक्षकों और शुभचिंतकों तांता लगा रहा। सिलाना गांव निवासी रामकुमार मलिक की बेटी अंशु मलिक ने पीसीएस 2019 की परीक्षा पास कर डिप्टी जेलर के पद पर तैनाती प्राप्त की है। 24 अगस्त 1996 को जन्मी अंशु मलिक ने वर्ष 2010 में हाईस्कूल, वर्ष 2012 में इंटरमीडिएट, वर्ष 2015 में ग्रेजुएशन और वर्ष 2017 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पिता रामकुमार मलिक कक्षा 12वीं पास, जबकि माता लोकेश देवी गृहणी है। अंशु मलिक ने 2018 में भी पीसीएस परीक्षा दी थी, लेकिन उसमें उनका चयन नहीं हुआ था। हीमपुरदीपा के ग्राम माड़ी निवासी स्वर्गीय बलवीर सेठ की पौत्री अलका चिकारा पुत्री धर्मेंद्र सिंह ने यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर डिप्टी जेलर बनकर जनपद सहित क्षेत्र एवं गांव का नाम रोशन किया है। इनके अलावा स्योहारा के गांव बगवाड़ा की ज्योति त्यागी पुत्री सुरेंद्र सिंह त्यागी का पीसीएस परीक्षा में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर चयन हुआ है। साथ ही चांदपुर के गांव निवासी शिक्षक देवेंद्र सिंह के पुत्र अमन देओल की का भी चयन डिप्‍टी जेलर के पद पर हुआ है। पीसीएस 2019 में मेरठ से तीन होनहारों का चयन हुआ है। इसमें से अमन नायब तहसीलदार ज‍बकि वैभव प्रताप और प्रशांत कुमार विधि अधिकारी के पद पर चयन हुआ है।