मेरठ। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आपके नाम का आयुष्मान कार्ड-गोल्डन कार्ड यदि किसी कारणवश और किसी के नाम जारी हो गया है तो चिंता की जरूरत नहीं है। यदि आपके पास योजना से प्राप्त कोई प्रामाणिक दस्तावेज उपलब्ध हैं,जैसे कि प्रधानमंत्री का पत्र या प्लास्टिक कार्ड तो अपनी शिकायत टोल फ्री नंम्बर 180018004444 या 14555 पर दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त योजना से सम्बन्धित दस्तावेज लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिस्टि्रक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट डीआईयू टीम के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज
करा सकते हैं।
सम्बन्धित मामले की जांच के पश्चात शिकायत कर दी जाएगी जिसके उपरांत लाभार्थी सूचीबद्ध चिकित्सालय या जन सुविधा केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। इस सम्बन्ध में स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटिग्रेटेड सर्विसेज सचिस के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र कुमार का कहना है कि योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सचिस द्वारा संचालित टोल फ्री नम्बर 180018004444 पर संपर्क किया जा सकता है। आयुष्मान भारत योजना की नोडल अधिकारी एसीएमओ डा पूर्जा शर्मा ने बताया आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध अस्पतालों की जानकारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर. 180018004444 अथवा 14555 पर कॉल करके प्राप्त की जा सकती है।