EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

जनकल्याण की योजनाओं से भरपूर होगा यूपी का पहला डिजिटल बजट

  • 22-Feb-2021

ग्रीन इंडिया लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल का पांचवां और आखिरी बजट सोमवार को विधानसभा में सदन के पटल पर प्रस्तुत करेगी। केन्द्र सरकार की तर्ज पर पहली बार यूपी में भी बजट प्रस्ताव डिजीटल प्रणाली से पढ़े जायेंगे। सूत्रों ने रविवार को बताया कि बजट जनकल्याण की योजनाओं से भरपूर होगा। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार बजट में किसान, नौजवान, महिला और श्रमिक समेत सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखेगी। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सुबह 11 बजे विधानसभा में 2021-22 के बजट प्रस्तावों को आई पैड के जरिये पढेंगे, जबकि सभी सदस्यों को बजट का विवरण उनके आई पैड पर उपलब्ध होगा। बजट का आकार 5.60 लाख करोड़ तक होने का अनुमान है। गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष के बजट का आकार 5.36 करोड़ का है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही अपने मंत्रियों को निर्देश दे चुके हैं कि वे बजट अनुदानों का उचित उपयोग अपने विभाग में करें और लोगों को अपने विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दें। इस बीच विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों को सलाह दी गयी है कि वे बजट से पहले एप्पल ब्रांड का आई पैड अथवा टैबलेट खरीद लें जिसकी अधिकतम कीमत 50 हजार रुपये होनी चाहिए। सरकार इस रकम का भुगतान बिल की पर्ची दिखाने पर कर देगी।