EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

बढ़ती आबादी देश के विकास में बाधक: सोम

  • 13-Jul-2021

मेरठ। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि 2022 के चुनाव में 350 से ज्यादा सीटों से भाजपा जीतेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्होंने बढ़ती जनसंख्या को महामारी और देश के विकास मंे बाधक बताया। उन्होंने कहा कि सभी को देश के विकास के लिए सोचना चाहिए।