EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

अंडर पास बनाने के लिए गडकरी से मिले सांसद

  • 31-Jul-2021

मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल केंद्र सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। सांसद ने मेरठ नगर निगम के वार्ड 38 ग्राम खड़ौली-भोला रोड बाईपास चौराहे पर अंडर पास बनाये जाने की मांग की। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से कहा कि वार्ड-38, ग्राम खड़ौली भोला रोडपर खड़ौली बाईपास चौराहा है। यह मार्ग दिल्ली से हरिद्वार व मेरठ से भोला की झाल होते हुए पुरामहादेव व किनौनी मिल तक जाता है। प्रशासन ने भोला रोड चौराहे को दो वर्षों से बन्द कर दिया है जिससे किसानों को आने व जाने में परेशानी होती है। लम्बी दूरी तय करने से बचने के लिए नागरिक गलत दिशा से जाने का प्रयास करते हैं तथा अनेक बार सीधे ही सड़क पार करने की कोशिश करते हैं। परिणामस्वरूप यह स्थान दुर्घटना क्षेत्र बन गया है। नागरिकों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त चौराहे पर एक अण्डरपास की आवश्यकता है। सांसद ने कहा कि उन्होंने इस सम्बन्ध में गत 11 जुलाई 2021 को एक पत्र भी लिखा है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से अनुरोध किया कि उपरोक्त अण्डरपास का निर्माण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश करने की कृपा करें। माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने अपने कार्यालय में उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। बातचीत के दौरान अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के यूपी गेट से डासना तक के दूसरे चरण का चिपियाना पर बन रहे रेलवे पुल का कार्य अगस्त माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। उसके पश्चात कभी भी मंत्री की सुविधानुसार इसका लोकार्पण कार्य सम्पन्न किया जाएगा।