EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

आज होगा पीएम आवास योजना के फ्लैटों का आवंटन

  • 16-Jun-2021

मेरठ। तीन साल के इंतजार के बाद पात्रों को प्रधानमंत्री आवास मिलने की घड़ी करीब आ गई है। आज बुधवार को लाटरी द्वारा 144 लोगों को फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। ये आवास जागृति विहार एक्सटेंशन में बनाए गए हैं। आवंटन की प्रक्रिया शास्त्री नगर स्थित आवास विकास परिषद के ऑफिस कंपलेक्स में होगी। इन आवासों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 20 मार्च 2018 से प्रारंभ होकर 5 मई 2018 तक चली थी। संपत्ति अधिकारी सुभाष चंद्र मौर्य ने बताया कि 148 में से 144 का चयन किया जाएगा। 134 पात्रों की सूची डूडा द्वारा भेजी गई थी और 14 प्रतीक्षा सूची में थे। कोविड गाइडलाइन के चलते सुबह 11 बजे से एक बजे तक आरक्षित वर्ग के लिए दोपहर दो से चार बजे तक सामान्य वर्ग के लिए आवंटन प्रक्रिया होगी। चयन के बाद आवंटी को सवा तीन लाख रुपये पांच साल में किस्तों में देने होंगे। 25 हजार रुपये पंजीकरण के समय पहले ही जमा कराए जा चुके हैं।