EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

जलाशय से झांकेगा हस्तिनापुर का गौरवशाली वैभव

  • 10-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। केंद्र सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में हस्तिनापुर को पुरातात्विक केंद्र के रूप में विकसित करने और राष्ट्रीय संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की थी। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएम और हस्तिनापुर विधायक ने अफसरों के साथ बैठक में महाभारतकालीन नगरी हस्तिनापुर में स्थापित पुरातात्विक व पर्यटक स्थलों के जीर्णोद्धार और विकास की योजना तैयार की। कुल 17 से ज्यादा स्थलों का जीर्णोद्धार होगा। सरकारी आइटीआइ के निकट राष्ट्रीय संग्रहालय के लिए भूमि चिन्हित की गई। इस संबंध में लखनऊ में सोमवार को नियोजन विभाग द्वारा एक बैठक का भी आयोजन किया जा रहा है। डीएम कैंप कार्यालय में हस्तिनापुर के पुरातात्विक एवं पर्यटक विकास प्लान के सबंध में एक बैठक हुई। बैठक में विधायक दिनेश खटीक ने कहा कि यहां पर्यटक स्थलों को विकसित कर हस्तिनापुर को विश्व पटल पर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। डीएम अनिल ढींगरा ने सभी पर्यटक स्थलों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने व कैंटीन बनाने के निर्देश दिए। बताया कि हस्तिनापुर में राष्ट्रीय संग्रहालय के लिए राजकीय आइटीआइ के निकट 11 हजार वर्ग मीटर की भूमि चिन्हित की गई है। यह भूमि नगर पालिका की है। वह स्वयं स्थलों का मुआयना करेंगे। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत हस्तिनापुर में महाभारत से सबंधित एक गेट का निर्माण कराने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। वहीं, पांडेश्वर मंदिर परिसर में कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्यो में मंदिर का नवीनीकरण व स्ट्रीट लाइट, पत्थर की बेंच, सीसी रोड, बहुउद्देश्यीय हॉल एवं टायलेट ब्लाक व कैंटीन बनाने का प्रस्ताव है। वहीं, द्रौपदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंदिर का नवीनीकरण, चेंजिंग रूम, इलेक्टिकल रूम, प्रवेश द्वार, टॉयलेट ब्लाक व कैंटीन आदि कार्य प्रस्तावित हैं। बैठक में एसडीएम मवाना ऋषिराज सिंह, पीडी भानु प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, पवन धीमान, अजरुन सिंह, हरिओम शुक्ला, अरविंद कुमार, विष्णु अवतार रोहिला, पीके जैन व दुर्न कुमार आदि मौजूद रहे। महाभारत कालीन नगरी में इन स्थलों का होगा विकास क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी ने बताया कि हस्तिनापुर के समेकित पर्यटन विकास के प्रस्तावित कार्यो में द्रोपदेश्वर महादेव मंदिर का पर्यटन विकास व बूढ़ी गंगा का जीर्णोद्धार होगा। जिसमें विद्या जी माता जी के आश्रम के निकट करीब चार सौ मीटर का सरोवर बनाया जाएगा, जहां दीपदान हो सके। साथ ही ग्राम सैफपुर-फिरोजपुर के महादेव मंदिर व उसके आसपास का जीर्णोद्धार व पर्यटन विकास, भद्रकाली मंदिर (जोकि पांडवकालीन तीर्थ स्थल है) का जीर्णोद्धार व पर्यटन विकास हो। इसके अलावा रघुनाथ महल, अर्मत कूप, जैयंती माता शक्तिपीठ का पर्यटन विकास, चेतावाला पुल पर दो मीटर घाट का निर्माण, पांडव टीला व श्री कृष्ण मंदिर का पर्यटन विकास, द्रौपदी मंदिर एवं घाट का पर्यटन विकास, कर्ण मंदिर, जम्बूद्वीप एवं दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर का पर्यटन विकास कराया जाएगा।