EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

  • 17-Jan-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया पीवीवीएनएल के एमडी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने गुरुवार को डिस्काॅम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ में सभी मुख्य अभियन्ता (वितरण), अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता (वितरण)/ आईटी तथा कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक की। बैठक के दाैरान उन्होंने राजस्व वसूली एवं आसान किश्त योजना में शिथिलता बरतने वाले संविदा कार्मिकों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। कार्य में सुधार नहीं आने पर सम्बन्धित संविदा कर्मियों को कार्य से हटाने सम्बन्धि कार्यवाही करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ताओं को दिये। डीडीयूजीजेवाई योजना के अन्र्तगत कार्यदायी संस्थाओं को फीडर सेपरेशन से सम्बन्धित कार्य को प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये। जनपदवार अधीक्षण अभियन्ताओं सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी महोदय से संपर्क फीडर सेपरेशन के कार्यो में आ रहे किसी प्रकार का व्यवधान को दूर करने के निर्देश। उन्होंने कार्यदायी संस्था विश्वनाथ प्रोजेक्ट को फीडर सेपरेशन के कार्य में शिथिलता बरतने पर कड़ी फटकार लगायी। इस सम्बन्ध में उन्होंने कार्य 30 जनवरी तक पूर्ण नहीं करने पर भारी पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिये। ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घण्टे एवं विभक्तिकरण किये गये फीडरो को 10 घण्टे विद्युत आपूर्ति के निर्देश जिससे कि विद्युत लाईन हानियों को कम किया जा सके। राजस्व वसूली के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय विरतण खण्ड-चतुर्थ दिपांशु सहाय, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम मेरठ नीरज कुमार, वितरण खण्ड-तृतीय मेरठ योगेश कुमार विद्युत, विद्युत वितरण खण्ड स्याना बुलन्दशहर अनिल कुमार, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-सप्तम गाजियाबाद सुरेन्द्र पाल सिंह, विद्युत वितरण खण्ड मुरादानगर जयभगवान शर्मा द्वारा उदय योजना के सापेक्ष राजस्व वसूली करने पर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जायेगा।