मेरठ। मेरठ में सोमवार को सुबह थाना लिसाड़ी गेट पुलिस स्टेशन ने चाइल्डलाइन को सूचना दी कि उन्हें एक बालक लावारिस अवस्था में मिला है। सूचना पाकर चाइल्डलाइन की निर्देशिका अनिता राणा के निर्देशानुसार चाइल्डलाइन टीम तुरंत थाना लिसाड़ी गेट गई और वहां जाकर कॉलर व बालक से मिले।
बालक की सूचना थाने में दर्ज कराकर चाइल्डलाइन कार्यालय लेकर आए। अनिता राणा ने बताया कि जब चाइल्डलाइन टीम द्वारा बालक की काउंसलिंग की गई तो ज्ञात हुआ कि बालक मानसिक मंदित है और वह बोल नहीं पाता है और ऐसे में परिजनों को खोज पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। चाइल्डलाइन द्वारा बालक की फोटो ले कर परिजनों की खोज के लिए बाजारों में मोहल्लों में टीम ने अलग अलग एरिया में जाकर एक अभियान चलाया। हर संभव व्यक्ति तक बालक की सूचना पहुचाई गई जिसके बाद बालक के परिजन मिल गए। चाइल्ड लाइन की टीम की मेहनत रंग लाई। चाइल्डलाइन टीम द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति मेरठ के समक्ष पेश किया गया तथा उनके आदेशानुसार बालक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
अनिता राणा ने बताया कि हमें अपने आसपास ध्यान रखने की आवश्यकता है। यदि कोई बालक लावारिश अवस्था में मिलता है तो उसकी सूचना तुरंत 1098 पर दे जिससे बालक को उसके परिजनों तक पहुंचाया का सके।