पटना। बिहार में प्रतिबंध और संयम के कारण कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि को सात दिनों के लिए बढ़ा दिया है लेकिन इस बार सिर्फ कृषि से जुड़ी दुकानों को हर दिन खोलने की इजाजत दी गई है, जबकि अन्य पाबंदियां पूर्ववत रहेंगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ राज्य में जारी लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा के बाद इसे एक जून 2021 तक बढ़ाने का फैसला लिया। बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एस.के.सिंघल, अपर मुख्य गृह सचिव चैतन्य प्रसाद, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना की स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें लॉकडाउन के दौरान संक्रमण में आई कमी को ध्यान में रखते हुए इसकी अवधि को अगले सात दिनों के लिए 26 मई से एक जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार लॉकडाउन के दौरान उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि यंत्रों से संबंधित दुकानों और प्रतिष्ठानों को हर दिन खोलने की इजाजत दी गई है। अब ऐसी दुकानें शहरी क्षेत्रों में सुबह 06 बजे से 10 बजे दिन तक और ग्रामीण इलाके में सुबह 08 बजे से 12 बजे दिन तक खुली रहेंगी।