ग्रीन इंडिया
मेरठ। उत्तर प्रदेश की ओर से 16 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे मेरठ के 27 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार की आईपीएल में एंट्री हो गई है। गुरुवार को आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा है। सौरभ यूपी के ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी ने खरीदा है, जबकि वो अंतिम सूची में शार्ट लिस्टिड भी नहीं किए गए थे।
हाल में ही खेली गई सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में भी सीनियर खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया था, जबकि वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं अंतिम सूची में शामिल मेरठ के बाएं हाथ के बल्लेबाज संदीप तोमर की नीलामी में बोली नहीं हुई। इससे मेरठ के क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी निराशा जरूर हुई है। मूल रूप से बागपत निवासी सौरभ कुमार का परिवार वर्तमान में कंकरखेड़ा श्रद्धापूरी फेज-2 में रहता है। पिता रमेशचंद आकाशवाणी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि माता ऊषा गृहिणी हैं। बल्लेबाज संदीप पर राजस्थान रॉयल के खरीदने की चर्चा थी। क्योंकि राजस्थान रॉयल द्वारा आयोजित कैंप में संदीप का प्रदर्शन शानदार रहा था। यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि राजस्थान संदीप को खरीदेगी। लेकिन नीलामी के दिन संदीप का नाम शामिल नहीं किया गया।