EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े छात्रा से तीस हजार रुपये लूटे

  • 25-Jun-2020

मेरठ, लॉकडाउन खुलने के बाद पूरे क्षेत्र में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यह पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पूर्वा शेखलाल में गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्रा से तीस हजार रुपये की नकदी लूट ली। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को दिन में ही सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास दिनदहाड़े रिक्शा से बेगमपुल की तरफ जा रही महिला से चेन लूटकर आसानी से फरार हुए बाइक सवार दो लूटेरे। पुलिस जांच कर रही है। पूर्वा शेखलाल में छात्रा अपनी बहन की शादी के लिए रकम निकालकर ई रिक्‍शा से घर जा रही थी। सिविल लाइन के सुभाषनगर की रहने वाली स्वाति एमएससी की पढ़ाई कर रही है। स्वाति की बहन की शादी है। स्‍वाति गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 30 हजार रुपये निकाल कर अपने घर की ओर जा रही थी। तभी रास्‍ते में अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने युवती से 30 हजार की नकदी लूट ली जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई। अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सकता है।