EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पश्चिम बंगाल का गौरव खतरे में है

  • 25-Jun-2021

मेरठ। शुक्रवार को मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने अपने वक्तव्य को बंगाल के स्वर्णिम इतिहास की ओर दिशा देते हुए बताया कि बंगाल का इतिहास बहुत ही गरिमामय और स्वर्णिम रहा है । परंतु आजादी के समय में जिन्ना जैसे व्यक्तियों ने पाकिस्तान विभाजन के साथ बंग-भंग का भी मुद्दा उठाया और बंगाल विभाजन करवाने के लिए पूरे प्रयास किए थे। उस समय बंगाल पाकिस्तान में जाने वाला था। जिन्ना चाहते थेए कि आसामए बंगाल भी पाकिस्तान में ही आ जाए। वह पाकिस्तान का बड़ा हिस्सा चाहता था। भारत के इतिहास में यह बहुत ही वीभत्स और काले अक्षरों में लिखा गया। उसमें लगभग 50000 से भी ज्यादा हिंदूओंकी हत्या कर दी गई थी । जिन्ना की नियत रही थीए कि पाकिस्तान देश बहुत ही बड़ा हिस्सा बने। परंतु उधर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी बंग-भंग आंदोलन के विरोध में लग गए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंग-भंग बचाओ आंदोलन की शुरुआत की। आज के समय में बचा हुआ बंगाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ही देन है।उन्होंने आगे कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही भारतीय जनसंघ के रूप में एक विचारधारा शुरू की जो वर्तमान समय में भी देश की एक अविरल धारा के रूप में प्रभावित हो रही है उस समय बंगाल और आसाम दोनों जगह में ही आंदोलन चल रहे थे। जिसके कारण श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कई बार जेल भरो आंदोलन के कारण जेल भी जाना पड़ा था।