EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

अब आठ जनवरी को होगी यूपीटीईटी की परीक्षा

  • 03-Jan-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में हुई देरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से रिजल्ट भी कम समय में जारी करने की तैयारी कर ली गई है। यूपीटीईटी परीक्षा की नई तिथि 8 जनवरी को घोषित की जा चुकी है। इसके तहत रिजल्ट भी एक महीने के भीतर ही यानी 7 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा। यूपीटीईटी के रिजल्ट के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा व अन्य तैयारियों को समय से कराने में सहूलियत होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है जिससे अभ्यर्थियों का अधिक समय नष्ट न हो। शिक्षक पात्रता परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित होगी। इसमें मेरठ में 48 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 40 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होंगे। इस बाबत जिला स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी संशोधित समयसारिणी जारी कर दी है। टीईटी आठ जनवरी को दो पालियों में होगा। पहले इसका आयोजन 22 दिसम्बर को किया जा रहा था। संशोधित समयसारिणी के हिसाब से 14 जनवरी को वेबसाइट पर उत्तरमाला जारी होगी। 17 जनवरी तक उत्तरमाला पर आपत्ति की जा सकेगी। विषय विशेषज्ञ समिति आपत्तियों का 28 जनवरी तक निराकरण करेगी। संशोधित उत्तरमाला 31 जनवरी को जारी की जाएगी। प्रदेश भर में इस परीक्षा में करीब 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के अनुरूप डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ भी 8 जनवरी को परीक्षा दे सकेंगे। रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी पूर्व में 22 दिसंबर के लिए जारी प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। जो अभ्यर्थी इंटरनेट बंद होने के कारण प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके थे उनके लिए दोबारा वेबसाइट updeled.gov.in खोल दी गयी है। जो पूर्व में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं उन्हें दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। नए प्रवेश पत्र में आठ जनवरी की ही तिथि डाली गई है। इधर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने उन स्कूलों में 8 जनवरी को अवकाश घोषित किया है जिन्हें टीईटी के लिए केंद्र बनाया गया है। 8 को सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।