EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

स्वरोजगार संगम कार्यक्रम में प्रदेश सरकार ने दो हजार करोड़ का लोन वितरित किया

  • 14-May-2020

लखनऊ, लोकसत्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को आनलाइन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के पहले दिन 56 हजार 754 उद्यमियों को दो हजार दो करोड़ 49 लाख रुपये का ऋण वितरित किया। श्री योगी ने लाॅकडाउन के मद्देनजर लाभार्थियों की सुविधा के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’,‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना तथा ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ को भी आनलाइन किया। उन्होंने एमएसएमई साथी पोर्टल एवं मोबाइल एप का शुभारम्भ भी किया। उन्होने कहा कि उद्यमियों को वितरित किये गये ऋण से दो से ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होने श्वेता सिन्हा, शोभा देवी, डिम्पल त्रिवेदी, अरुण प्रताप सिंह समेत नौ लाभार्थियों को अपने हाथों से चेक प्रदान किया। इस मौके पर उन्होने गौतमबुद्ध नगर और झांसी के लाभार्थी से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की बहुत सारी चीजें हैं, जिनमें केवल ‘लोकल’ ही नहीं बल्कि ‘ग्लोबल’ बनने की क्षमता है। हमें अपनी चीजों को समय के अनुसार नई तकनीक एवं नई डिजाइन के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि 2020 के यूनियन बजट में भी ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ के लिए धन की व्यवस्था की गयी है तथा राज्यों से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अपने यहां के लोकल प्रोडक्ट को प्रमोट करें। श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोजगार की संभावनाओं को विकसित किये जाने की आवश्यकता है, क्योंकि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण राज्य में 20 से 25 लाख प्रवासी श्रमिक/कामगार प्रदेश में वापस आ रहे हैं। इन्हें बड़ी संख्या में एमएसएमई सेक्टर के माध्यम से रोजगार दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के टेराकोटा को जीआई प्रोडक्ट में शामिल किया गया है। उसे बौद्धिक सम्पदा का अधिकार प्राप्त होने के बाद, वैश्विक मान्यता प्राप्त होगी। इसी प्रकार, उत्तर प्रदेश के प्रत्येक प्रोडक्ट को बौद्धिक सम्पदा के दायरे में लाकर प्रदेश सरकार उसे प्रोत्साहित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने माटी कला बोर्ड का गठन किया है। इसके माध्यम से कुम्हारों को निःशुल्क मिट्टी उपलब्ध करायी जा रही है। इससे एक तरफ कुम्हारी कला को प्रोत्साहन मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ तालाब जल संरक्षण के माध्यम बन रहे हैं। प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए और हर परिवार को आवश्यकतानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेन्टर/आश्रय स्थल में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के अच्छी तरह से रहने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि क्वारंटीन सेन्टर/आश्रय स्थल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो। प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों /श्रमिकों की सुरक्षित एवं सम्मानजनक ढंग से वापसी कराई जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी प्रवासी पैदल, दोपहिया वाहन आदि किसी भी असुरक्षित साधन से यात्रा न/न करें। इन्हें बस, ट्रेन जैसे सुरक्षित साधनों से पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। श्री योगी ने कहा कि गृह जिले में क्वारंटीन सेन्टर पर प्रवासी कामगार/श्रमिक की थर्मल स्कैनिंग की जाए। कोरोना की दृष्टि से संदिग्ध प्रवासी कामगार/श्रमिक की पूल टेस्टिंग के माध्यम से मेडिकल जांच की जाए। जो बिल्कुल स्वस्थ हों, उन्हें राशन किट उपलब्ध कराते हुए होम क्वारंटीन के लिए सुरक्षित घर पहुंचाया जाए। होम क्वारंटीन के दौरान उन्हें 1,000 रुपए का भरण-पोषण भत्ता भी उपलब्ध कराया जाए।