नई दिल्ली।
केरल में बकरीद के अवसर पर लॉकडाउन प्रतिबंधों में दी 3 दिन की छूट दिए जाने का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने कांवड़ यात्रा पर सुनवाई के दौरान केरल सरकार से पूछा कि बकरीद पर तीन की छूट क्यों दी गई है। केरल सरकार ने बकरीद के मौके पर नियमों में छूट दी। बकरीद के लिए केरल सरकार के नियमों में 20 जुलाई तक छूट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है। कोर्ट ने कांवड़ यात्रा पर सुनवाई के दौरान केरल सरकार से पूछा कि बकरीद पर तीन की छूट क्यों दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने ये निर्देश दिया है कि इस मामले की सुनवाई कल पहले नंबर पर लिस्ट में लगाई जाए। शीर्ष अदालत में दायर याचिका में बताया गया है कि जब केरल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो पाबंदियों में ढील क्यों दी गई है।
50 लोगों के इकठ्ठा होने पर लगाई रोक
लखनऊ। बकरीद के मौके पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। बकरीद के लिए नए दिशा निर्देश यूपी सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं। इस दिशा निर्देश में कोरोना का खास ख्याल रखा गया है। साथ ही सारे कोरोना नियम को पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।