EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

टीका लगवाओ 20 प्रतिशत छूट पाओ

  • 25-Jun-2021

मेरठ। कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों को बाजारों में खरीदारी पर पांच से 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। रेस्टोरेंट में भोजन करने पर भी छूट दी जाएगी। मेरठ शहर के विभिन्न व्यापार संघों ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से यह सुविधा दी है। शहर के ज्यादातर बाजारों में शुक्रवार से यह स्कीम शुरू हो गई। दुकानों में छूट के बोर्ड भी लगाए गए हैं। व्यापारी हर स्तर पर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं।कोविड की तीसरी लहर से कारोबार को बचाने के लिए व्यापारियों ने नई मुहिम की शुरुआत की है। आबूलेन, बेगमपुल, सदर, सेंट्रल मार्केट, दिल्ली रोड एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसकी पहल करते हुए अन्य व्यापारियों से सहयोग की अपील की है। सदर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील दुआ ने कहा कि दुकान में हर सामान के फिक्स रेट हैं। इस माह कोविड टीका लगवाकर आने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। बेगमपुल व्यापार संघ के संरक्षक मुकुल सिंघल ने कहा कि कोविड टीकाकरण को प्रेरित करने के लिए गुरुवार से ग्राहकों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मास्क और सैनिटाइजेशन भी अनिवार्य रूप से किया जा रहा है। रेस्टोरेंट एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि जुलाई के अंत तक टीकाकरण कराकर रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। पेंट एसोसिएशन के संरक्षक राजीव किरन ने कहा कि वैक्सीन लगवाकर पेंट से संबंधित सामान खरीदने के लिए आने वालों को गिफ्ट दिया जाएगा। अन्य व्यापारियों से भी आग्रह किया गया है कि वह वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करें।