EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

लालू की तबीयत बिगड़ी, एम्स में शिफ्ट

  • 24-Jan-2021

ग्रीन इंडिया नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें निमोनिया है और सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। उनकी हालत को देखते हुए मेडिकल टीम ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली AIIMS में भर्ती कराने की सिफारिश की। जेल प्रशासन की मंजूरी मिलने के बाद रांची पुलिस की निगरानी में लालू यादव को विशेष विमान के जरिए उन्हें दिल्ली AIIMS शिफ्ट किया गया। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती थे उनकी हालत बिगड़ने पर 8 सदस्यीय मेडिकल टीम ने लालू की हेल्थ और उनकी रिपोर्ट की समीक्षा की थी। उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया। लेकिन, HRCT रिपोर्ट में निमोनिया पाया गया है। शुक्रवार को ईको कार्डियोग्राफ, एक्स-रे, न्यूमोनिक, कोविड, ब्लड, USG KUBP और HRCT कराए गए थे। इसमें निमोनिया के अलावा सारी रिपोर्ट सामान्य थीं।