EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

विमान क्रैश होने से मेरठ का लाल शहीद

  • 22-May-2021

पंजाब के माेगा में भारतीय वायुसेना का मिग-21 हुआ क्रैश मेरठ। पंजाब के मोगा के पास गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसपी (हेडक्वार्टर) गुरदीप सिंह के अनुसार, हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। हादसा मोगा से करीब 25 किलोमीटर बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास हुआ। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय वायुसेना ने बताया है कि दुर्घटना के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। एसपी हेड क्वार्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि राजस्थान के सूरतगढ़ एयर बेस से पायलट अभिनव चौधरी ने जगरांव के पास पड़ते सिद्धवां खुर्द रेंज के लिए उड़ान भरी थी। प्रैक्टिस के लिए गए पायलट अभिनव चौधरी ने जब जगरांव के सिद्धवां खुर्द रेंज से वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी तो मोगा के गांव लंगियाना के पास आकर उन्हें लगा कि विमान गिर जाएग। इस पर पायलट चौधरी ने विमान से छलांग लगा दी। जहां विमान गिरा उससे आठ एकड़ दूर पायलट का शव बरामद किया गया। गर्दन टूटने के कारण उनकी मौत हुई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा, पंजाब के मोगा में वायुसेना के विमान मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। बेटे अभिनव चौधरी के शहीद होने से उनके पिता पूरी तरह टूट चुके हैं। पिता सतेंद्र चौधरी का कहना है कि देश के जवान पुराने जहाज उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा यह जवानों की जिंदगी का सवाल है। इससे पहले भी कई जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर सरकार से अपील की है कि देश में मिग-21 विमानों को तुरंत बंद कर देना चाहिए। वहीं उन्होंने रोते हुए कहा कि मेरा लाल तो चला गया बस अब आगे किसी का लाल न जाए, इसलिए सरकार को इन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए। किसी एक सदस्य ने कहा कि सन 1980 में रूस ये विमान बंद कर दिए थे।