EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

2500 करोड़ की हेरोइन के साथ चार पकड़े

  • 11-Jul-2021

देश में नशे की दूसरी सबसे बड़ी खेप पकड़ी, 350 किलो से अधिक हेरोइन बरामद नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने शनिवार को नशीले पदार्थ की तस्करी के बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए 350 किलो से अधिक हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हेरोइन की क़ीमत अंतराष्ट्रीय बाज़ार में करीब 2500 करोड़ रुपये आंकी गयी है। स्पेशल सेल के पुलिस उपयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि स्पेशल सेल टीम ने नशीले पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, गुरजोत सिंह उर्फ गोलू, हजरत अली और रिजवान कश्मीरी के रूप में हुई है। हज़रत अली अफ़ग़ानिस्तान का निवासी है और इसे हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इनके पास से 350 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गयी है। पुलिस ने चारों आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। ग़ौरतलब है कि स्पेशल सेल ने वर्ष 2019 में मल्टी स्टेट ऑपरेशन में 330 किलो अफगान हेरोइन जब्त की थी। तभी से टीम इस ऑपरेशन से आगे खुफिया जानकारी को विकसित कर रहीं थीं| हाल ही में यह जानकारी मिली थी कि रिजवान अहमद उर्फ रिजवान कश्मीरी नामक व्यक्ति दिल्ली और पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे कुछ अन्य राज्यों के क्षेत्र में नशीली पदार्थों के कारोबार में संलिप्त है। इसके अलावा 05 जुलाई को एक विश्वसनीय सूत्र के माध्यम से एक विशिष्ट सूचना मिली कि रिजवान दक्षिणी दिल्ली के घिटोरनी इलाके में निषिद्ध ड्रग्स की खेप पहुंचाने के लिए आने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल की टीम द्वारा एक जाल बिछाया गया और रिजवान को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह एक किलो हेरोइन के पैकेट की डिलीवरी के लिए जा रहा था।