EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

अनमोल बेटियों के मनमोहक चित्र उकेरे

  • 05-Mar-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। विद्या इंस्टीट्यूट आँफ फैशन टेक्नोलाॅजी में जिला प्रशासन की ओर से बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत हुआ कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जिले के विभिन्न काॅलेजों व स्कूलों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने अनमोल बेटियों के मनमोहक चित्र उकेरे। महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार और प्रदेश सरकार के संयुक्त अभियान के तहत बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क के विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी काॅलेज में बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुये चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 15 स्कूल काॅलेजों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल 200 बच्चों ने महिला सशक्तिकरण, बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि विषयों को केंद्रीत करते हुये विविध मनमोहक चित्र उकेरे। इन प्रतिभागियों के चित्रों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया जाएगा जिन्हें प्रशासन की ओर से 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागियों ने बेटियों के हौसले से लेकर भ्रूण हत्या, नारी सशक्तिकरण आदि थीम पर चित्र बनाये। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी महेश कंडवाल, जिला संरक्षण अधिकारी दीपिका भटनागर के साथ विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी की निदेषिका डा.रीमा वाष्र्णेय, विभिन्न विभागों की विभागाध्यक्ष, फैकल्टी व विद्यार्थी मौजूद रहे।