EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

यूपी में फिर योगी को सिंहासन तक पहुंचाएगी जनता!

  • 04-Sep-2021

लखनऊ। यूपी में अगले साल विस चुनाव 2022 होने हैं। ऐसे में एक एजेंसी ने विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है। इसमें यूपी की जनता एक बार फिर मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ को सत्‍ता की सिंहासन तक पहुंचाती दिख रही है। सर्वे में बीजेपी को सबसे अधिक 259-267 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी को सौ सीटों के आसपास रहने की बात कही गई है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सत्ताधारी बीजेपी, मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस ने जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है। वहीं इन दलों के अलावा छोटे दल भी रैलियों और सम्मेलनों के जरिए जनता को लुभा रहे हैं। ऐसे में सर्वे में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सत्‍ता में वापसी की बात कही गई है। सर्वे के मुताब‍िक, यूपी में बीजेपी गठबंधन को 42 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को 30 प्रतिशत वोट, बहुजन समाज पार्टी को 16 प्रतिशत और कांग्रेस को 5 प्रतिशत वोट की बात कही गई है। उत्तराखंड में किसे कितनी सीटें उत्तराखंड में सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 44 से 48 सीटें, कांग्रेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है। उत्तराखंड में बीजेपी को 43 फीसदी, कांग्रेस को 23 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 6 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ है। पंजाब में क्या हो सकता है वोटर सर्वे के मुताबिक, पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 28.8 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल के खाते में 21.8 फीसदी, आम आदमी पार्टी के खाते में 35.1 फीसदी, बीजेपी के खाते में 7.3 फीसदी और अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट आने का अनुमान है। 18 फीसदी लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। गोवा में बीजेपी सरकार? गोवा में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना सकती है। बीजेपी के खाते में 22 से 26 सीटें, कांग्रेस के खाते में 3-7 सीटें, आम आदमी पार्टी के खाते में 4-8 सीटें और अन्य के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान है। वहीं मणिपुर में बीजेपी के खाते में 40 फीसदी वोट आने का अनुमान है। इसके अलावा, कांग्रेस के खाते में 35 फीसदी, एनपीएफ के खाते में 6 फीसदी और अन्य के खाते में 17 फीसदी वोट शेयर जाने का अनुमान है।