EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

जनप्रतिनिधियों ने साझा किए अनुभव, दिए सुझाव

  • 17-May-2021

मेरठ। जनप्रतिनिधियो ने अपने अनुभव व सुझाव मुख्यमंत्री साझा किये। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि एलएलआरएम मेडिकल कालेज में 1200 बेड की क्षमता है वह अपनी पूर्ण क्षमता के साथ संचालित हो तथा नाॅन कोविड यूनिट को कोविड यूनिट में बदलने पर विचार करें। डीआरडीओ 200 बेड का अस्पताल मेरठ में स्थापित करें तो इससे मेरठ व आसपास के जनपद के लोगो को सुविधा होगी। संासद विजय पाल सिंह तोमर ने कहा कि मेडिकल कालेज में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित हो तथा प्रधानो से भी वर्चुअल संवाद किया जाये। कांता कर्दम ने कहा कि महिलाओं व बच्चो के लिए अलग से कोविड अस्पताल बनाया जाये। सत्यपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना नियंत्रण में प्रदेश में अच्छा कार्य हुआ है। विधायक सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि मेडिकल कालेज में सुधार हो तथा निजी अस्पतालो पर ठीक माॅनिटरिंग व सख्ती हो। दिनेष खटीक ने कहा कि निगरानी समितियों के माध्यम से कोरोना नियंत्रण में मदद मिली है। सत्यवीर त्यागी ने कहा कि उन्होने बूथ अध्यक्ष को आॅक्सीमीटर व डिजिटल थर्मामीटर उपलब्ध कराया है। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में अच्छा कार्य हुआ है ग्रामीण क्षेत्र में विषेष ध्यान देने की आवष्यकता है। विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, एमएलसी सरोजिनी, अश्वनी त्यागी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, आईजी पुलिस प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी के बालाजी, एसएसपी अजय साहनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। किसी अस्पताल में नहीं है ऑक्सीजन की कमी मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने मंडल की प्रगति आख्या रखते हुये कहा कि आक्सीजन की किसी अस्पताल में कमी नहीं है। मंडल में 479 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर हैं, 95 गत सप्ताह बढाये गये है, 400 और जल्द मिलने की संभावना है। मंडल में 1309 रैपिड रेस्पान्स टीम कार्यरत है, जिसमें 514 शहरी क्षेत्र में व 795 ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत है। मंडल में 10 आॅक्सीजन प्लांट है जिसमें से 04 मेरठ में है। 35 नये प्रस्ताव आये है, जिसमें से 13 पर वर्कआर्डर जारी किया गया है और 03 क्रियाशील हो गये है। मंडल में 3937 निगरानी समितियां है, मंडल में 4258 कंटेनमेंट जोन है तथा 13057 रेमडेसिवर इंजेक्षन उपलब्ध है। उन्होने कहा कि आॅक्सीजन सिलेण्डर की दर रू0 400 निर्धारित की गयी है तथा इसकी सप्लाई को विकेन्द्रीकृत किया जा रहा है।