EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सुनील भराला ने सोशल डिस्टनसिंग के साथ सुनीं जनता की समस्याएं

  • 25-Jun-2020

मेरठ, श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने टोल प्लाजा स्थित भराला मातृ सदन स्थित जनता कर्फ्यू/लॉक डाउन के बाद प्रथम बार जनसुनवाई कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जिसमें प्रथम दिन सैकड़ों शिकायतकर्ता पहुंचे। जिन्होंने विभिन्न समस्याओं को रखा। कई समस्याओं का मौके पर निराकरण भी किया गया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश करते हुए मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग की पटरी व्यवस्थित तरीके से बनाई जाए तथा बीच में पट्टी का काम भी पूरा कराया जाए। दूसरी समस्या बागपत जनपद सिंघावली थाना प्रधान के साथ हुई मारपीट करने के बाद प्रधान को थाने में बंद कर डाला उसको लेकर के बागपत के एसपी अजय कुमार को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वही ईश्वर चंद कंसल व पंकज गोयल के द्वारा उनकी जमीन कब्जा करने का प्रकरण सामने आया उसको लेकर आईजी मेरठ रेंज को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए आज जनसुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनता से मिलने का और समस्याओं का निदान करने का अवसर प्राप्त हुआ।