EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सुभारती विश्वविद्यालय में बुद्ध पूर्णिमा की मध्य रात्रि को हुई विशेष प्रार्थना

  • 28-May-2021

मेरठ।स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय स्थित प्राचीन पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे बुद्ध पूर्णिमा की मध्य रात्रि कोरोना महामारी की समाप्ति हेतु विशेष प्रार्थना की गई। सुभारती विश्वविद्यालय की तथागत बुद्धा चेयर द्वारा कोरोना सावधानी का पालन करते हुए सूक्ष्म कार्यक्रम मध्य रात्रि में आयोजित किया गया। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वीपी सिंह एवं सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. हिरो हितो ने तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके विधिवत बोधिवृक्ष की पूजा की। बौद्ध विद्वान डा. चन्द्रकीर्ति भंते ने मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत करते हुए भारत सहित विश्वभर से कोरोना महामारी के समापन की प्रार्थना कराई। कुलपति ब्रिगेडियर डा. वीपी सिंह ने बुद्ध पूर्णिमा की मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय में स्थापित तथागत बुद्धा चेयर द्वारा विश्वविद्यालय की स्थापना काल से ही बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित करके समाज में तथागत बुद्ध के संदेशों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम आयोजित नही हुआ है लेकिन बुद्ध पूर्णिमा की मध्य रात्रि में सुभारती परिसर में स्थित प्राचीन पवित्र बोधिवृक्ष पर कोरोना सावधानियों का पालन करते हुए पूजा कर कोरोना के समाप्त होने की प्रार्थना की गई है।