मेरठ, ग्रीन इंडिया।
अगर हम सब प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर जल्द सचेत नहीं हुए तो आने वाले दिनों में यह हम सब के लिए और पर्यावरण के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक साबित होगा। प्लास्टिक के इस्तेमाल से अन्य बीमारियों के साथ-साथ कैंसर जैसी बीमारी से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। जल्द से जल्द इसका इस्तेमाल बन्द होना चाहिए।
यह कहना है वरिष्ठ भाजपा नेता और भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष काजी शादाब का। सोमवार को पर्यावरण संरक्षक संस्था कांति देवी (केडी) फाउंडेशन के सदस्य विभूति कुमार ने प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता काजी शादाब को कपड़े का थैला भेंट किया। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता काजी शादाब को बताया कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के आह्वान के बाद केडी फाउंडेशन ने बड़ी पहल करते हुए कपड़े के थैलों का वितरण शुरू किया था। जो आज भी जारी है।