मेरठ। डेढ़ साल बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोड़ने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन 18 अगस्त से आरंभ होने जा रहा है। इस ट्रेन के संचालन के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है।
यह ट्रेन मेरठ के साथ ही प्रदेश के कई जिलों के स्टेशन से होकर गुजरेगी। ट्रेन संख्या 01817 लखनऊ से दोपहर 2.25 बजे चलेगी। इसका मेरठ पहुंचने का समय रात साढ़े दस बजे है। मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ के लिए ट्रेन संख्या 01818, 19 अगस्त से चलेगी। सुबह 6.40 बजे रवाना होगी, जो लखनऊ 3.05 बजे पहुंचेगी।
यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि बिना रिजर्वेशन यात्र की अनुमति नहीं होगी।
देना होगा सुपरफास्ट का चार्ज
इस ट्रेन को सुपरफास्ट का दर्जा दिया गया है, किराया भी बढ़ गया है। जिससे यात्रियों को इसके लिए ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा। हालांकि हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर जैसे शहरों से गुजरने से यात्रियों को फायदा होगा। बता दें कि कोविड की पहली लहर के दौरान ही ट्रेन संचालन पर रुकावट होने से राज्यरानी भी बंद कर दी गई थी। दूसरी लहर के शुरू होने से पहले कई ट्रेने चलाई गई थी लेकिन राज्यरानी का संचालन नहीं किया गया था। अब कल से इसको चलाया जा रहा है। जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया है। टिकट आज से बुकिंग होने शुरू हो गए हैं।
इंदौर और चंड़ीगढ़ के लिए मेरठ को मिली ट्रेन
इंदौर और चंड़ीगढ़ जैसे शहरों को जोड़ने वाली ट्रेन अब वाया मेरठ सिटी स्टेशन होकर प्रस्थान करेगी। जनपद वासियों को इससे काफी सुविधा होगी। सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस ट्रेन के परिवर्तित मार्ग पर चलने की पुष्टि रेल मंत्रलय ने कर दी है।
ट्रेन संख्या 19307 इंदौर से शुक्रवार और 19308 चंडीगढ़ से गुरुवार को संचालित होती है। यह हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली और अंबाला कैंट स्टेशन से जाती है।
अब यह हजरत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी और अंबाला होते हुए
संचालित होगी।